e Challan Payment कैसे करें ?

दोस्तों किसी भी गाडी का चालान काटने के बाद आपके पास साठ 60 दिन तक का समय होता है उस e Challan का Payment करने के लिए अगर आप उन 60 दिनों में e Challan का Payment नहीं करते है तो वो चालान कोर्ट में पहोंच जाता है और तब आपको आपका टाइम, एनर्जी और ज्यादा पैसा खर्च करना पड़ सकता है तो आज के इस ब्लॉग पोस्ट में मै आपको बताने वाला हु की आप कैसे e Challan चेक कर सकते है की आपकी व्हीकल पर कोई चालान है या नहीं और उस Challan का Payment ऑनलाइन कैसे कर सकते है आइये जानते है|

E Challan क्या ? (What is E Challan?)

किसी भी वाहन का चालान चेक करने और पेमेंट करने के लिए आपको गवर्मेंट के इस पोर्टल पे आना होगा आप हमारी इस पोस्ट के थ्रू डायरेक्ट पोर्टल पे जा सकते है Sarathi Parivahan चालान डिटेल्स आप तीन तरीको से चेक कर सकते है:

  1. चालान नंबर से
  2. व्हीकल नंबर से
  3. ड्राइविंग लाइसेंस नंबर से

किसी भी व्हीकल का जब चालान किआ जाता है तो RC पर रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर एक मैसेज जाता है उस एस एम् एस में चालान का नंबर और उसका अमाउंट दिया गया होता है|

Online E-Challan Payment Process

Challan नंबर से:

  • चालान नंबर डालेंगे
  • कैप्चा फिल करेंगे
  • गेट डिटेल्स पे क्लिक करेंगे

Vehicle नंबर से

  •  ऐसे ही व्हीकल नंबर से अगर आपको फाइंड करना है तो आप व्हीकल नंबर पर इंटर करना है
  • इसमें आप व्हीकल नंबर इंटर करेंगे
  • और Chassis Number के लास्ट 5 अंक या Engine Number के लास्ट 5 अंक यहाँ पर इंटर करेंगे|

Chassis Number और Engine Number आपकी RC पर लिखा हुआ होता है तो उसमे देखके आप भर सकते है!

Driving License से:

  • डी एल नंबर का चयन करेंगे
  • ड्राइविंग लाइसेंस का नंबर इंटर करेंगे
  • कैप्चा फिल करेंगे
  • गेट डिटेल्स पे क्लिक करेंगे

ऑनलाइन ई-चालान का भुगतान कैसे करें? (How to Pay E Challan Online?)

ज्मेयादातर केस में आपके पास मैसेज आता होगा की आपका चालान कटा है तो चालान नंबर और कैप्चा फिल करके गेट डिटेल्स पे क्लिक करेंगे व्हीकल RC के साथ पंजीकृत मोबाईल नंबर पे OTP भेजा जाएगा  OTP वेरिफिकेशन के बाद आपके चालान की डिटेल आजायेगी|

साथ ही आपकी गाडी पर जितने भी चालान बने है वो सब आपके सामने आजायेंगे ! डिटेल्स में चालान को देखने के लिए की ये क्यों बना है ? कितने रुपयों का है ? चालान प्रिंट पर क्लिक करेंगे|

आपका चालान क्यों काटा गया है? कितने अमाउंट का चालान है? इसमें आप फोटोज भी देख सकते है जिसमे ये दिखाया जाता है की आखिर आपका चालान क्यों काटा गया जिसमे व्हीकल का नंबर, गाड़ी मालिक का नाम, एड्रेस, Chassis Number और Engine Number, किस लोकेशन पर ये चालान बनाया गया है सारी डिटेल्स आपको देखने को मिल जाएँगी सभी को चेक करने के बाद ही आप चालान का पेमेंट करे|

Paytm, Google Pay, PhonePe Se E Challan कैसे भरे?

  • PAY NOW पे क्लिक करेंगे
  • पेमेंट गेटवे का चयन करेंगे
  • टर्म्स को एक्सेप्ट करके कंटिन्यू करेंगे
  • पेमेंट गेटवे पर आपको पोर्टल पहोंचा देगा

आज के युग के पेमेंट का सबसे सरल तरीके की बात की जाये तो QR कोड का नाम लिया जायेगा QR CODE आपकी स्क्रीन पर आजायेगा फिर आप अपने UPI एप को लॉग इन करके स्कैन करेंगे और पिन इंटर करते ही पेमेंट successfully हो जायेगा|

यहाँ पर आप किसी भी तरीके से पेमेंट कर सकते है जैसे की

  • किसी भी बैंक के डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड से
  • नेट बैंकिंग से
  • UPI से भी कर सकते है

पेमेंट काटने के बाद आप पेमेंट रिसीप्ट डाउनलोड कर सकते है और प्रिंट निकाल कर अपने पास रख सकते है रिकॉर्ड के लिए|

Sarathi Parivahan Website से चालान पेमेंट किया जा सकता है?

नहीं e Challan का पेमेंट परिवाहन विभाग की वेबसाइट से किया जाता है मगर पॉइंट की बात की जाये तो ये है की अगर किसी व्यक्ति का ड्राइविंग लाइसेंस DL कैंसल या ससपेंड होने की स्टेज पे है तो वोह अपना स्टेटस Sarathi Parivahan Website से देख सकता है

Sarathi Parivahan क्या है?

Sarathi Parivahan सरकार के द्वारा बनाया गया एक पोर्टल है जहा से ड्राइविंग लाइसेंस से जुडी सेवाये प्राप्त कर सकते है जैसे:

  1. नया ड्राइविंग लाइसेंस का आवेदन करना
  2. लर्निंग लाइसेंस
  3. ड्राइविंग लाइसेंस का नवीनीकरण

FAQ

Q1: अगर e Challan न भरा जाये तो हमारा क्या होगा?

Ans:अगर समय पे चालान न भरा जाये तो आपका ड्राइविंग लाइसेंस भी रद्द किआ जा सकता है और साथ ही आप पर कानूनी कार्यवही भी करी जा सकती है|

Q2: अगर गलत E Challan कट गया हो तो उसका क्या करें?

Ans: अपने RTO में वैलिड प्रूफ्स के साथ शिकायत दर्ज करें या ट्रैफिक पुलिस हेल्पलाइन नंबर पे सम्पर्क करें|

Conclusion

दोस्तों इसी तरह से आप किसी भी व्हीकल का चालान चेक कर सकते है और उसको ऑनलाइन पे कर सकते है अगर आप चालान बनने के बाद उसको 60 दिन के अन्दर पे नहीं करते है तो वो चालान कोर्ट को चला जायेगा और फिर उसको आप ऑनलाइन पे नहीं कर पाएंगे आपको कोर्ट में जाना होगा एक बार कोर्ट में चालान जाने के बाद आपका बहोत सारा टाइम, पैसा और एनर्जी तीनो बर्बाद होंगे इससे अच्छा है जब भी आपका चालान बने आपको तुरंत ऑनलाइन पे कर देना चाहिए|

1 thought on “e Challan Payment कैसे करें ?”

Leave a Reply

Index