नमस्ते दोस्तों अगर आपने अपना ड्राइविंग लाइसेंस (DL) बनवा लिया है और अब उसे ऑनलाइन डाउनलोड करना चाहते हैं, तो आज की यह ब्लॉग पोस्ट आपके लिए है। भारत में डिजिटल ड्राइविंग लाइसेंस को पूरी मान्यता दी जाती है, साथ ही अगर आपको डाउनलोड करने में कोई भी दिक्कत आ रही है, तो उसका समाधान भी आपको बताएँगे।
इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप Parivahan Portal, DigiLocker और mParivahan ऐप की मदद से अपना ड्राइविंग लाइसेंस PDF चुटकियो में डाउनलोड कर सकते हैं आइये जानते है।
Driving License की PDF कैसे Download करें?
दोस्तों मान लीजिए आपका DL बन गया है मगर आपके पते पर कार्ड वाला ड्राइविंग लाइसेंस अभी नहीं पहोंचा है! अब आप कही पर गए है वहा पर पुलिस चेकिंग हो रही है या आप अपना ड्राइविंग लाइसेंस घर पर ही भूल जाते है तो ऐसे समय पर आपका क्या होगा ? ड्राइविंग लाइसेंस को PDF फॉर्मेट में डाउनलोड करने के तीन 3 आसान तरीके आज मै आपके साथ साझा करूंगा । नीचे तीनो प्रोसेस के बारे में जानकारी है।
- Parivahan Portal
- DigiLocker
- mParivahan
घर बैठे सारथी पोर्टल से अपना ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करें
गवर्मेंट ऑफ़ इंडिया का ऑफिसियल प्लेटफार्म सारथी परिवहन है। जिससे नागरिक वाहन से जुडी कुछ सेवाओ का ऑनलाइन लाभ ले सकते है वो भी बिना RTO के चक्कर काटे घर बैठे। सारथी परिवहन पोर्टल से ही हम अपना ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड करेंगे।
-
-
- सबसे पहले आपको सारथी परिवहन की ऑफिसियल वेबसाइट पर आजाना है।
- मेनू बार में Online Services पे क्लिक करें, अब आपके सामने एक लिस्ट ओपन हो जाएगी।
- उसमे से Driving License Related Services पर क्लिक करना है।
-
-
-
- इसके बाद आपके सामने एक नया इंटरफेस आएगा जिसमे आपने आपना राज्य का चयन करना है।
- अब आप सारथी परिवहन के डैशबोर्ड में आ चुके है यहाँ पर आपने Driving License मेनू में Print Driving License वाले विकल्प पर क्लिक करना है।
-
-
-
- अब Driving License Download वाला पेज आपके सामने ओपन होजायेगा।
- ड्राइविंग लाइसेंस नंबर और जन्मतिथि भरके सबमिट करेंगे।
-
-
-
- अब आपकी आखो के सामने आपका ड्राइविंग लाइसेंस आजायेगा अब आप इसे सेव या प्रिंट भी कर सकते है।
-
DL नंबर याद न होने की स्तिथि में एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि भरके सबमिट करेंगे!
सुझाव:अपने ड्राइविंग लाइसेंस की डिजिटल कॉपी हमेशा अपने मोबाइल में रखें, ताकि जरूरत पड़ने पर तुरंत दिखा सकें।
mParivahan से Driving License कैसे डाउनलोड करें
mParivahan एक ऐसा एप्लीकेशन है जिसमे आप वर्चुअल RC, ड्राइविंग लाइसेंस क्रिएट कर सकते है और यह ओरिजिनल की तरह की वेलिड है यानि कही भी चेकिंग में आप इसको शो कर सकते है सरकार इसके लिए पहले से ही नोतिफिकेसन जारी कर चुकी है।
-
-
- सबसे पहले प्लेस्टोर से mParivahan मोबाईल एप डाउनलोड करेंगे।
- मोबाईल नंबर और OTP देकर लॉग इन करें।
-
-
-
- उसके बाद MY Virtual DL पर क्लिक करेंगे।
- फिर ड्राइविंग लाइसेंस नंबर और जन्मतिथि भर के Add My Driving License पर टैप करे।
- आपके रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पे OTP भेजा जायेगा वेरिफिकेशन प्रोसेस कम्पलीट करेंगे।
- इसके बाद आपका ड्राइविंग लाइसेंस सफलतापूर्वक डाउनलोड हो जायेगा।
-
DigiLocker से Driving License Download करें
DigiLocker नाम तो सुना ही होगा यह एक लोहे की अलमारी की तरह होता है जिसे हम डिजिटल अलमारी भी कहते है। DigiLocker होबहू लोहे की अलमारी की तरह होता है आप इसमें अपने जरूरी डाक्यूमेंट्स आधार कार्ड, पेन कार्ड, मार्कशीट, ड्राइविंग लाइसेंस इत्यादि को संभाल कर रख सकते है जैसे अप एक अलमारी में रखते है।
-
-
- DigiLocker की वेबसाइट www.digilocker.gov.in को ओपन करेंगे।
- आधार प्रमाणीकरण करके अपने आप को रजिस्टर करेंगे।
- सफलतापूर्वक लॉग इन करें।
- डैशबोर्ड में केटेगरी के सेक्शन में Transport and Infrastructure पर क्लिक करें।
-
-
-
- इसके बाद Ministry Of Road Transport and Highways पर क्लिक करेंगे।
- यहाँ पे ड्राइविंग लाइसेंस का आप्शन मिलेगा इसपर क्लिक करें।
- ड्राइविंग लाइसेंस की डिटेल्स भरें ! DL नंबर इंटर करें।
- Get Document पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपका ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड हो जायेगा।
- और Issued Document में सेव हो जायेगा।
-
ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड करने के साथ-साथ, अगर आपको किसी गाड़ी के मालिक की जानकारी निकालनी है, तो आप इसे नंबर प्लेट से वाहन मालिक की जानकारी चेक करें टूल से कर सकते हैं।
ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड से जुड़े FAQ (प्रश्न और उत्तर)
Q1:क्या डिजिटल ड्राइविंग लाइसेंस वैध है?
Ans: हां, भारत में डिजिटल ड्राइविंग लाइसेंस पूरी तरह से मान्य है और इसे ट्रैफिक पुलिस को दिखाया जा सकता है।
Q2: क्या बिना मोबाईल नंबर लिंक के हम अपना ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड कर सकते है?
Ans: नहीं !ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड करने के लिए परिवहन विभाग के डेटाबेस में आपका नंबर लिंक होना आवश्यक है।
Conclusion – Online Driving License Download कैसे करें?
दोस्तों अब आप घर बैठे बिना RTO के चक्कर काटे आसानी से Driving License Download कर सकते है भारत में डिजिटल ड्राइविंग लाइसेंस पूरी तरह वैध है। अपना ड्राइविंग लाइसेंस आज ही डाउनलोड करें और बेफिक्र होकर ड्राइव करें! अगर आपको डाउनलोड करने में किसी भी तरह की समस्या आरही है तो नीचे कमेंट सेक्शन में जरूर लिखे हमारी टीम आपकी पूरी सहायता करेगी धन्यवाद।