Get Vehicle Registration Details by Number Plate – नंबर प्लेट से वाहन मालिक का मोबाइल नंबर कैसे प्राप्त करें:- नमस्कार दोस्तों अगर आप किसी भी वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर से वाहन के मालिक का मोबाईल नम्बर पता करना चाहते है जैसे की आपके सामने कोई भी वाहन एक्सीडेंट करके भागता है और उसका यदि आप रजिस्ट्रेशन नम्बर नोट कर लेते है तो उस नंबर से आप उस मालिक का मोबाईल नम्बर पता कर कर सकते है|
किसी भी गाडी के रजिस्ट्रेशन नंबर से गाड़ी के मालिक का फोन नंबर पता करने के लिए सबसे पहले आप किसी ब्राउज़र में Parivahan विभाग की ऑफिसियल साईट पे आजायेंगे|
- मेनू पे क्लिक करने के बाद Vehicle Related Services पे क्लिक करेंगे
- अब जो भी आपका State है वोह चुनेगे
- अब आप अपना RTO ऑफिस का चयन करेंगे
- प्रोसीड पे क्लिक करेंगे

अब आपके सामने एक अलग इंटरफेस आजायेगा जहा पे कई आप्शन दिखेंगे आपको RC Particulars पर क्लिक करेंगे अब आपके सामने दो आप्शन आयेंगे जिस भी वाहन का आप रजिस्ट्रेशन नंबर से मोबाईल नम्बरनिकालना चाहते है उस गाड़ी का नम्बर Vehicle Registration Number- वाले आप्शन में डाल देंगे
सेकंड आप्शन में आपको Chassis Number के लास्ट 5 अंक टाइप करने है |
अब बहुत लोग सोच रहे होंगे की ये नंबर हम कहा से लायेंगे तो इसका भी उपाय है हमारी टीम के पास आइये समझते है आपको किसी भी वाहन के Chassis Number नहीं पता है तो उसका प्रोसेस ये है
- अपने मोबाईल फोन में फ़ोन पे Upi एप को ओपन करेंगे इस एप को ज्यादातर लोग इस्तेमाल करते है अगर आपके फ़ोन में ये एप नहीं है तो आप प्ले स्टोर से इसे आसानी से डाउनलोड भी कर सकते है
- Upi App को अपना पासवर्ड देके इंटर करेंगे
- नीचे Insurance वाले सेक्शन में आयेंगे यहाँ पे से आपको 2 आप्शन दिखेंगे बाइक और कार जो भी वाहन है उसका चयन करें और आगे बढे
- Enter Your Bike Name में उस गाड़ी का नम्बर डालें जिसका Chassis Number आप निकालने चाहते है
- टर्म्स को स्वीकार करके आगे बढ़ेंगे तो आपके सामने कई Insurance की कंपनी आजाती है आपको Insurance नहीं करना है बस आपने किसी भी कंपनी पे क्लिक कर देना है
- फाइनली इतनी मेहनत करने के बाद आपके सामने Engine नंबर और Chassis Number आजायेगा अब इन नंबर को हम कॉपी कर लेंगे
अब हमको वापस उसी पेज पे अजाना है और Chassis Numberच डालके वेरीफाई करना है और आपके सामने वाहन के मालिक का पूरा मोबाईल नम्बर आपके सामने आजायेगा|
Find Car/Bike Owner Details by Number Plate Instantly
अगर आपका वाहन खो गया है या आप किसी भी गाड़ी को खरीदना चाहते है या चेक करना चाहते हैं कि चेसिस नंबर आपके ही वाहन का है या किसी और का तो इसके लिए वाहन की जानकारी निकालना जरूरी हो सकता है।
इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि किसी भी गाड़ी या वहां के चेसिस नंबर से यह कैसे पता करें कि वह किस वाहन से जुड़ा है और उस वाहन का पूरा ब्यौरा कैसे प्राप्त करें।
इस लेख में हम आपको यह भी बताएंगे कि रजिस्ट्रेशन नंबर या नंबर प्लेट से वाहन मालिक की जानकारी कैसे प्राप्त करें. भारत में चेसिस नंबर से वाहन पंजीकरण नंबर कैसे खोजें. और खासतौर पर उत्तर प्रदेश (UP) में वाहन पंजीकरण और मालिक की जानकारी कैसे प्राप्त की जा सकती है।
Search Vehicle Owner by Number Plate – Step-by-Step Guide
अगर आप वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर से किसी भी वाहन की जानकारी निकालना चाहते हैं या Find Vehicle Owner Details by Number Plate की तलाश कर रहे हैं, तो यह सुविधा एक ही वेबसाइट पर उपलब्ध है इस लेख में हम आपको वेबसाइट के बारे में बताएंगे जहां से आप यह जानकारी आसानी से हासिल कर सकते हैं और वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर देख व गाड़ी मालिक की जानकारी ले सकते हैं। तो अगर आप भी यह जानना चाहते हैं, तो इस ब्लॉग पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें।
स्टेप 1: – वाहन का पंजीकरण नंबर पता करने के लिए Sarathi Parivahan की ऑफिसियल वेबसाइटपर आजायें।
स्टेप 2: – वेबसाइट खुलने के बाद Select Action में Vehicle Details चुनें।
स्टेप 3: – अब कई विकल्प दिखेंगे, आपको Select Search By में CHASSIS NO पर क्लिक करना है।
स्टेप 4: – अब एक बॉक्स दिखाई देगा, जहां आपको वाहन का पूरा चेसिस नंबर दर्ज करना होगा।
स्टेप 5: – नीचे दी गई इमेज में दिख रहे 6 अक्षरों को Captcha बॉक्स में भरें और फिर GET DATA बटन दबाएं।
इसके बाद आपको वाहन की पूरी जानकारी मिलेगी, जिसमें पंजीकरण नंबर, मालिक का नाम, इंजन नंबर, चेसिस नंबर, वाहन का प्रकार, आरटीए नाम, रजिस्ट्रेशन की तारीख, रजिस्ट्रेशन प्राधिकरण, टैक्स भुगतान की तारीख आदि शामिल होंगे।
SMS के जरिए वाहन मालिक की जानकारी कैसे प्राप्त करें
जानकारी प्राप्त करने के लिए ये स्टेप्स फॉलो करें:
- अपने मोबाइल में नया संदेश (SMS) लिखें।
- संदेश में VAHAN वाहन पंजीकरण नंबर टाइप करें। उदाहरण के लिए: VAHAN DL3CAF1234।
- इस संदेश को 7738299899 पर भेज दें।
- कुछ ही सेकंड में आपको वाहन से जुड़ी जानकारी वाला रिप्लाई मैसेज मिल जाएगा।
आपको कौन-कौन सी जानकारी मिलेगी?
SMS के जरिए आपको वाहन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां मिलेंगी, जैसे:
✔ वाहन मालिक का नाम
✔ वाहन का ब्रांड और मॉडल
✔ पंजीकरण की तारीख
✔ RTO कार्यालय की जानकारी
FAQ
Q1. नंबर प्लेट से कार मालिक का मोबाइल नंबर कैसे खोजें?
Ans. अगर आपको किसी वाहन के मालिक की जानकारी चाहिए और आपके पास सिर्फ उसका रजिस्ट्रेशन नंबर है, तो आप इसे SMS के जरिए आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। यह प्रक्रिया बहुत ही सरल और तेज़ है। यह तरीका खासकर तब उपयोगी होता है जब आपको जल्दी से किसी वाहन की जानकारी चाहिए, जैसे कि दुर्घटना, चोरी, या किसी संदिग्ध वाहन की पहचान करने के लिए।
Q2. वाहन नंबर से मालिक का नाम कैसे पता करें?
Ans. आपको बस “VAHAN वाहन का पंजीकरण नंबर” (बड़े अक्षरों में और बिना स्पेस के) टाइप करके 7738299899 पर SMS भेजना है।
Conclusion
इस तरीके से आप किसी भी वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर से गाड़ी मालिक का मोबाईल नम्बर पता कर सकते है जानकारी अगर अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करें और हमारे ब्लॉग को Check Vehicle Owner को सब्सक्राइब करें|
1 thought on “Check Vehicle Owner Information by Number Plate – Free & Fast”