हेल्लो दोस्तों स्वागत है आपका आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हम जानेगे की आप अपनी बाइक या कार का चालान कैसे चेक कर सकते है जी हा सही सुना आपने अगर आपके पास कार या बाइक है तो उसपे चालान हुआ है या नहीं ? अगर चालान हुआ है तो कितने रूपये का हुआ है? और किस लिए किया गया है ये सारी जानकारी कैसे ले सकते है इसका कम्पलीट प्रोसेस बताने वाला हु वो भी बहोत आसन तरीके से जिसे देखके आप अपना चालान आसानी से चेक कर सकते है आप किसी भी स्टेट से इससे फर्क नहीं पड़ता जो तरीका मै आपको बताने वाला हु वो तरीका हर स्टेट में काम करेगा|
दोस्तों क्या आपके साथ ऐसा हुआ है आप हाईवे, चौराहे पर गए और आपको ट्रैफिक पुलिस ने पकड़ लिया आपके बाइक का फोटो खींच लिया और चालान काट दिया अब आपको संदेह हो गया की यार पता नहीं चालान कटा या नहीं कटा? आज के इस ब्लॉग पोस्ट को पढने के बाद आपके साथ ऐसा बिलकुल भी नहीं होगा अगर आपका चालान कट जाता है और संदेह हो जाता है तो अब आप खुद से ही चेक कर सकेंगे आइये समझते है शुरुवात से|
E-Challan Check by Vehicle Number – Step-by-Step Process
- सबसे पहले अपने मोबाईल या लैपटॉप में ब्राउज़र को ओपन करना है
- परिवाहन विभाग के पोर्टल पर आपको आजाना है
- इसके बाद Online Services पर टैप करके e-Challan का चयन करेंगे
- अब आप e-Challan की ऑफिसियल वेबसाइट पर आजायेंगे
Best Ways for E-Challan Check by Vehicle Number
- अब आप देखेंगे की e-Challan जो वेबसाइट है गवर्मेंट ऑफ़ इंडिया की वोह हमारे सामने खुलके आगई है
- आप इंडिया के किसी भी स्टेट से आते हो आप इस पोर्टल से अपनी गाडी का चालान चेक कर सकते है
- फर्स्ट इंटरफ़ेस में आप देखेंगे की आपको लॉग इन करने को दिखेगा मगर हमें लॉग इन वगेरा कुछ नहीं करना है
- आपको Get Challan Details पे क्लिक करना है
अभी हम सीधा मेन पेज पे अगये है अभी यहाँ आने के बाद आप देखेंगे की चालान की डिटेल देखने के तीन तरीके दिखाई देंगे
- सबसे पहले है Challan Number अगर आपके मोबाईल फोन पे मेसेज के जरिये चालान नंबर आया है तो चालान नंबर से देख सकते है
- दूसरा यहाँ पे Vehicle Number सिर्फ गाडी के नंबर से आप अपना चालान देख सकते है
- तीसरा है यहाँ पे DL Number जिससे आप चालान देख पाएंगे
यहाँ पे सबसे आसन होता है Vehicle Number आइये जानते है इसका प्रोसेस
- सबसे पहले आपको Vehicle Number डालना है
- किसी में से एक Chassis Number या Engine Number आपको डालना है
- और आप को एक चीज ध्यान में रखना है Chassis Number या Engine Number के लास्ट के सिर्फ 5 अंक ही डालना है सिर्फ एक का ही डाले
- दोनों का डालना कोई जरूरी नहीं है
- इसके बाद कैप्चा फिल करना है और Get Detail पे क्लिक करना है
- Get Detail पे क्लिक करने के बाद आप देखेंगे की आपके रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पे One Time Password OTP भेज दिया गया है
आपके फोन पे मैसेज तभी आएगा जब नंबर रजिस्टर्ड होगा अन्यथा नहीं आएगा !तो आपका प्रोसेस यही पर रुक जाएगा आपने पहले RTO जाके अपना नंबर रजिस्टर कराना होगा या इसे सेल्फ आप पोर्टल से कर सकते है|
गाडी के नंबर से वाहन के मालिक का मोबाईल नंबर पता करें न्यू ट्रिक 2025
OTP डालने के बाद इंटर करना है अगर चालान नहीं होगा तो Challan Not Found करके आएगा इसका मतलब आपकी बाइक या कार पे चालान नहीं है! अगर यहाँ पे चालान शो होता है तो चालान की डिटेल्स आजायेंगी तो समझ लीजिए गाडी पे चालान है|
चालान डिटेल में आपको वाहन मालिक का नाम, DL नंबर है या नहीं है, चालान नंबर, चालान की डेट, कितने रूपये का चालान है ये सब प्रॉपर डिटेल्स आपको वेबसाइट पर दिख जाएँगी|अगर आप देखना चाहते है की चालान स्टेटस में अगर पेंडिंग दिखता है इसका मतलब चालान अभी चुकाया नहीं गया है|
FAQ
Q1: क्या होगा अगर चालान ना जमा किया जाए?
Ans: अगर आप चालान की डेट से 1 महीने तक पैसा नहीं कटाते तो चालान वर्चुअल कोर्ट में चला जाता है|
Q2: क्या हम अपने मोबाईल फ़ोन से चालान चेक कर सकते है ?
Ans: जी हा आप परिवाहन विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट विजिट करके अपना चालान चेक कर सकते है|
Q3: UP का चालान कैसे चेक करें?
Ans: सभी राज्यों के लिए चालान को चेक करने का प्रोसेस एक ही है|
Conclusion
ई-चालान को चेक करने का प्रोसेस काफी आसान हो गया है अभी| ऊपर दिए गए स्टेप्स को आप फॉलो करके आप अपना ई-चालान चेक कर सकते है अगर आपका चालान हुआ है तो उसे समय से जरूर जमा करदें ताकि आप जुर्माने से बच सकें! अगर आपको हमारे इस ब्लॉग पोस्ट से कुछ नयी जानकारी मिली है तो प्लीज़ हमारे ChekVehicleOwner को सब्सक्राइब जरूर करें|
2 thoughts on “How to Check E-Challan by Vehicle Number?”