नमस्दोकार दोस्तों Driving License बनवाने के लिए पहले लर्नर लाइसेंस बनवाना होता है लर्नर लाइसेंस बनवाने के 1 महीने बाद आप ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई कर सकते है लर्नर लाइसेंस से आप ड्राइविंग कर सकते है इसकी वैलिडिटी 6 महीनो की होती है 6 महीने के अन्दर आपको ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई करना होता है।
Sarathi Parivahan क्या है?
क्या आप जानते हैं? सड़क परिवहन मंत्रालय ने एक नया ऑनलाइन पोर्टल बनाया है, जिसका नाम है ‘परिवहन सेवा पोर्टल‘।जो ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन, नवीनीकरण और अन्य आरटीओ सेवाओं को काफी आसान बनाता है।
अगर आप ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की सोच रहे है तो आपके लिए एक बड़ी अपडेट है आप घर बैठे ऑनलाइन बिना RTO ऑफिस के चक्कर काटे अपना लर्नर लाइसेंस बनवा सकते है|
अब तक लर्नर लाइसेंस बनवाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना होता था उसके बाद RTO जाना होता था वहा एक टेस्ट देना होता था उसके बाद ही लर्नर लाइसेंस बनता था लेकिन अब आप ऑनलाइन बिना RTO जाए घर से ही अपना लर्नर लाइसेंस बना सकते है आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हम यही जानेगे की घर से ही लर्नर लाइसेंस बनवाने का कम्पलीट प्रोसेस तो चलिए शुरू करते है
Driving Licence Services – Sarathi Parivahan सुविधाएँ
दोस्तों, क्या आपने सुना है? परिवहन सेवा पोर्टल के ज़रिए अब आप ड्राइविंग लाइसेंस (Driving Licence) से जुड़ी कई सुविधाएँ घर बैठे ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं। ये सभी सेवाएँ आपके राज्य के सारथी परिवहन डैशबोर्ड पर आसानी से उपलब्ध हैं।
- लर्नर लाइसेंस और ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करना।
- पुराने डीएल को नया करवाना (रिन्यूवल)।
- खोए या क्षतिग्रस्त डीएल की डुप्लीकेट कॉपी बनवाना।
- डीएल में जानकारी अपडेट करवाना (जैसे पता बदलना)।
- ड्राइविंग टेस्ट के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक करना।
- अपना ड्राइविंग लाइसेंस प्रिंट करना या डाउनलोड करना।
इन सेवाओं का लाभ उठाकर आप बिना किसी झंझट के अपने सभी काम घर बैठे ऑनलाइन पूरे कर सकते हैं। अब आरटीओ दफ्तरों के चक्कर लगाने की ज़रूरत नहीं!
Driving License के प्रकार?
लर्नर लाइसेंस (Learner License):
-
- यह एक अस्थायी लाइसेंस होता है, जो नए ड्राइवर्स को प्रैक्टिस के लिए दिया जाता है।
- इसे पाने के बाद आपको एक निश्चित समय (जैसे 6 महीने) के भीतर परमानेंट लाइसेंस के लिए आवेदन करना होता है।
- इसमें एक अनुभवी ड्रइवर की मौजूदगी में ही वाहन चलाने की अनुमति होती है।
परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस (Permanent Driving License):
-
-
- यह पूर्ण लाइसेंस होता है, जो ड्राइविंग टेस्ट पास करने के बाद जारी किया जाता है।
- इसे हल्के वाहन (जैसे कार. बाइक) या भारी वाहन (जैसे ट्क, बस) के लिए अलग-अलग श्रेणियों में बाँटा जाता है।
- यह आमतौर पर 20 साल की उम्र तक वैध होता है, और बाद में इसे रिन्यू करवाना पड़ता है।
-
नोट: कुछ राज्यों में कमर्शियल ड्राइविंग लाइसेंस (व्यावसायिक वाहन चलाने के लिए) भी होते हैं, लेकिन मुख्य रूप से यही दो प्रकार सभी के लिए ज़रूरी हैं।
ड्राइविंग लाइसेंस के लिए जरूरी दस्तावेज़ – Required Documents for DL
दोस्तों, ड्राइविंग लाइसेंस यानि (DL) बनवाने या उसे नया करवाने के लिए आपको नीचे दिए गये दस्तावेज़ होने चाहिये
- Address Proof:
- आधार कार्ड, या पासपोर्ट, वोटर आईडी, या बिजली/पानी का बिल (जो 3 महीने से जियादा पुराना न हो)
- Age Proof:
- जन्म प्रमाण पत्र, या फिर 10वीं क्लास की मार्कशीट, अथवा पैन कार्ड, या पासपोर्ट होना चाहिये
- फ़ोटो:
- 4-6 पासपोर्ट साइज की रंगीन फ़ोटो (सफद बैकग्राउंड वाली)
- मेडिकल सर्टिफिकेट (कुछ केस में):
- अगर आपकी उम्र 40 साल से ज़्यादा है या कमर्शियल वाहन का लाइसेंस चाहिए तो डॉक्टर का सर्टिफिकेट होना चाहिये
- पुराना DL (रिन्यू करवाने के लिए):
- अगर आप अपना पुराना लाइसेंस नया करवा रहे हैं, तो पुराना DL साथ ले जाएँ। साथ मे
ध्यान रखें:
- सभी ओरिजिनल डॉक्यूमेंट्स और उनकी फोटोकॉपी साथ लेकर जाएं।
- कुछ राज्यों में अलग-अलग दस्तावेज़ों की आवश्यकता हो सकती है, इसलिए अपने राज्य के RTO की वेबसाइट पर पहले चेक करें।
इन दस्तावेज़ों को पहले से तैयार रखें और बिना किसी परेशानी के आसानी से अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवाएँ!
ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कैसे करें?
2025 के अन्दर अगर आपको अपना लाइसेंस बनना है तो किस तरीके से आप अप्लाई करोगे पूरा प्रोसेस अभी हम जानने वाले है अब जिन लोगो को नहीं पता है की लाइसेंस किस तरीके से बनता है तो ये टोटल 2 स्टेप के अन्दर बनाया जाता है इसमें पहला प्रोसेस होता है लर्निंग लाइसेंस का जिसका जो प्रोसेस है आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हम बताने वाले है इसके अन्दर आप सभी को एक टेस्ट भी देना होता है जो की अआप अपने मोबाईल या कंप्यूटर से दे पाते हो आपको rto ऑफिस जाने का झंझट नहीं है ये जो टेस्ट है पेपर में पास हो जाने के बाद अप सभी का लाइसेंस नंबर जारी हो जाता है इसी लाइसेंस नंबर का इस्तेमाल करके आप परमानेंट लाइसेंस को अप्लाई करते हो|
सबसे पहले ब्राउज़र में गवर्मेंट ऑफ़ इंडिया की ऑफिसियल वेबसाइट parivahan.gov.in/parivahan/ अब जैसे की हमें नए ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई करना है तो यहाँ पर आपको एक आप्शन मिलता है Drivers/ Learners License इसी आप्शन पर क्लिक करना है
- लिस्ट में से अपने राज्य का चयन करें
- एक नया पेज आपके सामने आजायेगा अब जैसे हम एक नया ड्राइविंग लाइसेंस बनाना चाहते है तो उसमे सबसे पहले लर्निंग लाइसेंस हमें बनाना होगा तो हम अप्लाई फॉर लर्नर लाइसेंस पे क्लिक करेंगे
- क्लिक करने के बाद एक नया ओपन होगा जिसमे ये मेंशन होगा की आपका लाइसेंस कितने स्टेप्स में कम्पलीट होगा जैसा की आप नीचे दिए गए फोटो में देख सकते है
- उसके बाद कंटिन्यू पर क्लिक करेंगे
- अब आपके सामने फॉर्म ओपन हो जायेगा जिसमे आप अपना आधार से प्रमाणीकरण करेंगे
- प्रमाणीकरण प्रोसेस के बाद आपकी निजी जानकारी जैसे नाम, जन्मतिथि, पता, फोन नंबर, फोटो,
यही इसकी खूबसूरती है की आपकी जो इनफार्मेशन है ज्यादातर वो आपके आधार कार्ड से उठा लेते है इसी वजह से गवर्मेंट आपको RTO ऑफिस नहीं बुलाती ऑनलाइन आप अपना टेस्ट दे पाते है
- प्रोसीड पे क्लिक करें
- फोटो और साइन अपलोड करें
- ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए एक निर्धारित शुल्क देना होता है, जो लाइसेंस के प्रकार और राज्य के अनुसार अलग भी हो सकता है।
- भुगतान के बाद आपको रसीद मिल जाएगी जिसे आप डाउनलोड अथवा प्रिंट भी कर सकते है
- पेमेंट का स्टेटस वेरीफाई करेंगे
- इसके बाद आप होम पेज पे आजायेंगे
ड्राइविंग लाइसेंस स्टेटस चेक करने का आसान तरीका
सारथी परिवहन के होम पेज पे आजायेंगे डैशबोर्ड पे यहाँ पर आपको एप्लीकेशन स्टेटस का आप्शन दिखेगा इस पर क्लिक करना है एप्लीकेशन नंबर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पे चला जाता है।
- एप्लीकेशन नंबर दर्ज करें।
- अपनी जन्म तिथि फिल करेंगे।
- कैप्चा डालने के बाद।
- सबमिट वाले बटन पे क्लिक कर देना है।
ड्राइविंग टेस्ट के लिए स्लॉट बुकिंग: पूरी जानकारी
अगर आपने लर्निंग लाइसेंस का आवेदन किया है तो आप के पास अभी दो विकल्प है आप चाहे तो ऑनलाइन भी टेस्ट दे सकते है जिसमे पास होने के बाद तुरंत लर्निंग आपको मिल जाएगी या RTO में स्लॉट बुक करके ऑफलाइन भी परीक्षा दे सकते है स्लॉट बुकिंग के दौरान आपको अपनी सुविधा के अनुसार तारीख और समय चुनने का विकल्प मिलता है।
लाइसेंस प्राप्त करने के लिए ड्राइविंग टेस्ट पास करना अनिवार्य होता है। इसके लिए आपको Sarathi Parivahan पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग करनी होगी।
ड्राइविंग लाइसेंस Test की प्रकिया
- एप्लीकेशन स्टेटस चेक करें – सबसे पहले सारथी परिवहन पोर्टल पर जाएं और अपना एप्लीकेशन नंबर व जन्मतिथि दर्ज करें। इससे आपका आवेदन दोबारा ओपन हो जाएगा।
- रोड सेफ्टी ट्यूटोरियल देखें – लर्निंग लाइसेंस टेस्ट देने से पहले रोड सेफ्टी ट्यूटोरियल देखना अनिवार्य है। ट्यूटोरियल पूरा देखने के बाद ही टेस्ट विंडो ओपन होगी।
- टेस्ट लिंक और पासवर्ड प्राप्त करें – ट्यूटोरियल पूरा होते ही आपके मोबाइल पर टेस्ट लिंक और पासवर्ड भेज दिया जाएगा।
- लर्निंग लाइसेंस टेस्ट दें – लिंक खोलें, लॉगिन करें और टेस्ट पूरा करें।
- सफलतापूर्वक पास हो जाने के बाद आप अपना लर्निंग लाइसेंस डाउनलोड कर सकते हैं!
ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी
Driving Licence बनवाने के लिए, सबसे पहले आपको लर्नर लाइसेंस (Learner Licence – LL) प्राप्त करना जरूरी होता है। लर्नर लाइसेंस जारी होने के 1 महीने बाद ही आप परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस दौरान आप वैध रूप से ड्राइविंग कर सकते हैं, लेकिन कुछ शर्तों के साथ। लर्नर लाइसेंस की वैधता (Validity) 6 महीने होती है, और आपको इस टाइम के भीतर परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करना आवश्यक है। अगर आप ऐसा टाइम रहते नहीं करेंगे तो लर्निंग लाइसेंस रद्द हो जायेगा।
लर्निंग लाइसेंस (LL) और परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस (DL) में क्या अंतर है?
लर्निंग लाइसेंस (LL) और परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस में क्या अंतर होता है इन दोनों में काफी ज्यादा अंतर है जिसका समझना आपको जरूरी है आइये जानते है
लर्निंग लाइसेंस-
- लर्निंग लाइसेंस की वैलिडिटी केवल 6 महीनो की होती है 6 महीने तक ही आपका लर्निंग लाइसेंस वेलिड होता है
- लर्नर लाइसेंस चलने के लिए आपको अपनी गाडी पर एक L शेप का अल्फाबेट स्टीकर चिपकाना पड़ेगा
- लर्निंग लाइसेंस से आप अकेले वाहन नहीं चला सकते
- लर्निंग नाम से ही प्रतीत होता है की सीखने का लाइसेंस है इस लाइसेंस को लेके अगर आप गाड़ी चला रहे है तो कोई परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस वाला व्यक्ति होना आपके साथ अनिवार्य है
- लर्निंग लाइसेंस केवल आपको पेपर पे मिलेगा आप डाउनलोड करके रख सकते है
- LL की वैधता खत्म होने पर दोबारा आवेदन करना पड़ता है
- ऑनलाइन टेस्ट पास करना जरूरी
परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस
- 20 साल तक (आयु के अनुसार)
- प्लास्टिक कार्ड में आपके पते पे डिलीवर होता है
- DL के नवीनीकरण की प्रक्रिया निर्धारित समय के बाद होती है
- RTO में फिजिकल ड्राइविंग टेस्ट देना होता है
ड्राइविंग लाइसेंस फीस | Driving Licence Fees
ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने या नवीनीकरण (Renewal) के लिए एक निर्धारित शुल्क देना होता है, जो लाइसेंस के प्रकार और राज्य के अनुसार भिन्न हो सकता है। आमतौर पर, लर्नर लाइसेंस, परमानेंट लाइसेंस, डुप्लीकेट डीएल, और इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट के लिए अलग-अलग शुल्क तय किए गए हैं। सटीक जानकारी के लिए अपने राज्य के RTO की आधिकारिक वेबसाइट पर जरूर चेक करें।
मोटर बाइक | 150 |
कार | 150 |
LL Test | 50 |
Total | 350 |
ड्राइविंग लाइसेंस के लिए योग्यता
परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस (DL) दो पहिया (गियर वाली) और चार पहिया वाहन के लिए 18 वर्ष या इससे अधिक उम्र का होना आवश्यक है लर्निंग लाइसेंस (LL) प्राप्त करने के 1 महीने बाद आवेदन करें
- आवेदक को भारत का नागरिक होना चाहिए।
- वाहन चलाने के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होना जरूरी।
- ड्राइविंग टेस्ट पास करना अनिवार्य है।
- लर्निंग लाइसेंस की वैधता 6 महीने होती है, इस दौरान परमानेंट DL के लिए आवेदन कर सकते हैं।
यदि आप सभी शर्तों को पूरा करते हैं, तो बिना देरी के ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करें और सुरक्षित ड्राइविंग का आनंद लें!
Sarathi Parivahan Portal: आपकी सभी परिवहन सेवाओं के लिए वन-स्टॉप सॉल्यूशन
सरथी परिवहन पोर्टल भारत सरकार द्वारा संचालित एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन, नवीनीकरण, डुप्लीकेट लाइसेंस, इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट और अन्य RTO सेवाएं ऑनलाइन प्रदान करता है। इस पोर्टल का उद्देश्य लोगों को आरटीओ कार्यालयों के चक्कर काटने से बचाना और एक सरल, पारदर्शी और डिजिटल अनुभव प्रदान करना है। अगर आप बिहार या किसी अन्य राज्य में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना चाहते हैं, तो यह पोर्टल आपकी मदद कर सकता है। Sarathi Parivahan की सहायता से आप घर बैठे आसानी से ड्राइविंग टेस्ट स्लॉट बुकिंग, लाइसेंस स्टेटस चेक, और फीस भुगतान जैसी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।
FAQs – Sarathi Parivahan: Apply Driving License
Q1:लर्नर लाइसेंस क्या होता है?
Ans: यह अभ्यास के लिए एक अस्थायी लाइसेंस होता है जो की सिर्फ 6 महीने तक मान्य होता है। गाड़ी चलाते समय अनुभवी ड्राइवर की मौजूदगी होना बहोत जरूरी होती है।
Q2: क्या मैं बिना लर्निंग लाइसेंस (LL) के ड्राइविंग लाइसेंस (DL) के लिए आवेदन कर सकता हूँ?
Ans: नहीं, परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस (DL) के लिए आवेदन करने से पहले आपको लर्निंग लाइसेंस (LL) लेना अनिवार्य है। लर्निंग लाइसेंस प्राप्त करने के 1 महीने बाद ही आप DL के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Conclusion
सारथी परिवहन पोर्टल (Sarathi Parivahan) ने ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन से जुड़ी सभी सेवाओं को आसान बना दिया है। अब आप घर बैठे ही नया लाइसेंस बनवा सकते हैं, पुराने को रिन्यू कर सकते हैं, दस्तावेज अपडेट कर सकते हैं और चालान भुगतान कर सकते हैं। समय बचाने के लिए आज ही परिवहन सेवा पोर्टल का उपयोग करें! ❓ अगर आपका कोई सवाल है, तो नीचे कमेंट करें या अधिक जानकारी के लिए हमारा ब्लॉग Check Vehicle Owner अभी विजिट करें धन्यवाद।
nice informartion
Thanks Brother