How to Update Mobile Number in RC Online?

नमस्कार दोस्तों! आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हम जानेंगे कि कैसे बिना RTO जाए ऑनलाइन अपनी गाड़ी की रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) में मोबाइल नंबर अपडेट या चेंज कर सकते हैं। अगर आपकी RC में पुराना या गलत मोबाइल नंबर दर्ज है, या आप RC में नया मोबाइल नंबर जोड़ना चाहते हैं, तो इस पोस्ट में आपको पूरी जानकारी मिलेगी। RC में मोबाइल नंबर अपडेट करने से आपको परिवहन विभाग से जुड़ी सभी जरूरी सेवाओं की जानकारी सही समय पर मिलेगी तो आइए जानते हैं कि RC में मोबाइल नंबर ऑनलाइन कैसे अपडेट करें?

Why Updating Your Mobile Number in RC is Important?

वाहन पंजीकरण, बीमा, चालान और अन्य सरकारी सेवाओं की जरूरी जानकारी समय पर मिलती रहती है और कई बार दोस्तों ऐसा होता है आपका रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट RC में मोबाईल नंबर रजिस्टर नहीं होता है जिस कारण आपका जो चालान की सूचना notification आपको नहीं मिलती है और बहुत दिन के बाद आपको नोटिस पहोंचती है और आपको उसके लिए कोर्ट के पास जाना पड़ता है! अगर कौर्ट में जायेंगे तो आपको वकील करना होता है वकील को पैसा देना होता है जिसमे आपका टाइम और एनर्जी भी बर्बाद होती है तो आज आपको हम बतेयंगे की किस प्रकार चालान से बचना है और कैसे आपको अपना मोबाईल नंबर को RC में अपडेट करना है चलिए शुरू से शुरू करते है।

RC में मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए जरूरी दस्तावेज

RC में मोबाईल नंबर रजिस्टर करने से पहले आपको बता दें की जो आपका आधार कार्ड है उसमे वोह वाला मोबाईल नंबर अपडेट होना चाहिए जो आप RC में अपडेट करना चाहते है अगर नहीं है वोह नंबर लिंक तो अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र जाकर केवल 50 रूपये में अपना नंबर अपडेट करवा सकते है उसके बाद ही आप RC में मोबाईल नंबर अपडेट कर पाएंगे|

Methods to Update Mobile Number in RC

RC में मोबाइल नंबर अपडेट करने के दो मुख्य तरीके हैं:
1️⃣ ऑनलाइन तरीका (Parivahan पोर्टल के जरिए)
2️⃣ ऑफलाइन तरीका (RTO ऑफिस में जाकर)

Update Mobile Number in RC Online

घर बैठे RC में नंबर अपडेट की सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपको Parivahan विभाग के ऑनलाइन पोर्टल से आप ये काम कर सकते है आइये जानते है स्टेप-बाय-स्टेप प्रक्रिया। (Step-by-Step Process)

  • सबसे पहले परिवाहन विभाग के पोर्टल पे आजायें। क्लिक करें
  • Vehicle Related Services का विकल्प चुने।
  • अपना स्टेट और RTO ऑफिस को सेलेक्ट करें।
  • RC Services” में जाकर “Mobile Number Update” ऑप्शन चुनें।
  • अपने वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर,चेसिस और इंजन नंबर पूरा दर्ज करें।
  • रजिस्ट्रेशन डेट और उसकी Fitness कब तक वेलिड है फिल करेंगे|
  • Show डिटेल्स पे क्लिक करेंगे।

आधार वेरिफिकेशन-

ध्यान देने वाली बात- जब तक आपका आधार कार्ड में जो प्रेजेंट नंबर है वोह लिंक नहीं होगा तब तक इसमें कोई चेंज नहीं कर सकते है जो आधार में नंबर है वही आपका RC में पड़ सकता है।

  • अपना आधार नंबर डालेंगे।
  • जो आपका आधार में नाम है वोह आप इंटर करेंगे।
  • जो मोबाईल नंबर आधार के साथ लिंक है वोही नंबर आपको यहाँ डालना है।
  • टर्म्स को एक्सेप्ट करेंगे और वेरीफाई पर क्लिक कर देंगे।
  • अपडेट मोबाईल नंबर पर क्लिक कर देंगे।
  • बधाई हो आपने अपना नंबर RC में अपडेट कर लिया है।
  • प्रोसेसिंग समय: तुरंत ! ऑनलाइन प्रक्रिया तेज और आसान है।

ऑफलाइन मोबाइल नंबर अपडेट करने का तरीका

अगर आप किन्ऑही कारणों की वजह से ऑनलाइन प्रक्रिया नहीं अपना सकते है, तो आप अपने नजदीकी RTO ऑफिस जाकर भी मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते हैंइसका प्रोसेस ऑनलाइन अपडेट के मुकाबले काफी कठिन है। आइये जानते है स्टेप-बाय-स्टेप प्रक्रिया (Step-by-Step Process)

  • अपने नजदीकी RTO ऑफिस दफ्तर पहुंचे।
  • मोबाईल नंबर अपडेट वाला फॉर्म ले।
  • फॉर्म में आवश्यक जानकारी भरें।
  • वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर, वर्तमान और नया मोबाइल नंबर, वाहन मालिक का नाम
  • आवश्यक दस्तावेज जैसे पहचान और पते के दस्तावेज और गाड़ी के कागज संलग्न करें।
  • RTO अधिकारी के पास फार्म जमा करदें।
  • आवेदन स्वीकार होने के बाद आपका नया मोबाइल नंबर RC में अपडेट कर दिया जाएगा।

प्रोसेसिंग समय की बात की जाये तो इस ऑफलाइन प्रोसेस में 7-15 कार्य दिवस का समय भी लग सकता है।

गाडी मालिक का मोबाईल नंबर निकाले

इ चालान का पेमेंट करें

FAQs (RC में मोबाइल नंबर अपडेट करने से जुड़े सवाल-जवाब)

Q1: RC में मोबाइल नंबर अपडेट होने में कितना समय लगता है?

Ans: ऑनलाइन प्रोसेस में आपका नंबर आधार वेरिफिकेशन के बाद तुरंत अपडेट कर दिया जाता है जबकि ऑफलाइन प्रोसेस में 7-15 दिन का समय भी लग सकता हैं।

Q2: अगर ऑनलाइन पोर्टल पर नंबर अपडेट नहीं हो रहा तो क्या करें?

Ans: सर्वर की समस्या के कारण ऐसा हो सकता है आप कुछ घंटो बाद पुनः प्रयास करें।

Q3: OTP ना आने की स्तिथि में क्या करें?

  • मोबाईल के नेटवर्क की जांच करें।
  • कन्फर्म करें की दर्ज किआ गया मोबाईल नंबर सही हो।
  • कुछ समय बाद फिर से प्रयास करें।

Conclusion

तो इस तरीके से आप रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) में अपना मोबाईल नंबर अपडेट कर सकते है। वाहन से जुड़ी सभी सूचनाएं और सेवाओ का लाभ अब सही समय पे आपको मिल सकेगा। उम्मीद है की आपको इस ब्लॉग पोस्ट से जरूर कुछ सीखने को मिला होगा। अगर आपके मन में कोई भी सवाल है तो कमेंट में जरूर लिखें धन्यवाद।

Leave a Reply

Index